मुकेश अम्बानी जिओ के बाद अब एक और धमाका करने की तैयारी कर रहे है. पिछले साल उन्होंने देश वाशियों को jio लांच कर के मुफ्त इन्टरनेट और कॉल्स की सुविधा दी थी. अब इस और एक और कदम बढ़ाते हुए वह मात्रा 999 रुपए में 4G फ़ोन लांच करने की तैयारी कर रहे है.
ये फ़ोन 31 मार्च तक बाजार में लांच किया जा सकता है. अगर इस हुआ तो नेटवर्क के बाद अम्बानी की ये मोबाइल बाजार में भी दूसरी क्रांति होगी. इसके पहले वह jio लांच कर पहले ही सबको चोंका चुके है. इस फ़ोन में ग्राहक फ्री कॉलिंग और डाटा से जुड़ी कई फैसेलिटीज का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही फ्रंट और रियर कैमरा के अलावा जियो चैट, लाइव टीवी और वॉयस ऑन डिमांडजैसी अप्प्स भी होगी.
वही डिजिटलाइजेशन को ध्यान में रखते हुए फ़ोन में जिओ मनी की सुविधा भी दी जा सकती है. खबरों के अनुसार, फ़िलहाल कंपनी इस सस्ते 4G फ़ोन के दो वैरिएंट लांच करेगी. जिनकी कीमत संभवत 999 और 1500 रुपए राखी जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal