लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए आजकल के लड़के सोचते हैं की बॉडी बनाना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए वो किसी न किसी तरह से पैसे बचाते हैं और घंटों जिम में पसीना बहाते हैं. अब इस उम्र में पैसे तो इतने होते नहीं, ऐसे में अपनी जेबखर्च को कम करके जिम के लिए पैसे बचाना बहुत मुश्किल है, लेकिन लड़के ऐसा करते हैं. अब आपको इसकी ज़रुरत नहीं है. जिम पर खर्च करने की कोई ज़रुरत नहीं, बस हर दिन अपने ऊपर २५ रूपए खर्च कर दीजिए. जी हाँ, सिर्फ २५ रूपए और फिर देखिए असर. आप हर दिन एक ऐसी चीज़ खाएं, जो आपकी बॉडी के लिए बहुत ज़रूरी है.
उस चीज़ का नाम है मूंगफली. जी हाँ, ये सेहत का खजाना है. भले ही ये सड़कों पर ठेले पर बिकती है, लेकिन आपके लिए किसी अमृत से कम नहीं है. इसे खाते ही आपकी ऐसी बॉडी बनेंगी की फिर दुनिया देखती रह जाएगी. मूंगफली प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है. जिस प्रोटीन के लिए आप महंगे प्रोडक्ट खरीदते हैं वाही प्रूतीं आपको २५ रूपए में मिल सकती है.