जिनके वजह से आप सोते हैं कम, आपके कम सोने के कारण वही हो सकते हैं आपसे प्रभावित...
जिनके वजह से आप सोते हैं कम, आपके कम सोने के कारण वही हो सकते हैं आपसे प्रभावित...

जिनके वजह से आप सोते हैं कम, आपके कम सोने के कारण वही हो सकते हैं आपसे प्रभावित…

हाल ही में आई एक रिसर्च से शोधकर्ताओं को ये पता चला कि पुरुषों का कम सोना उनकी सेक्स-लाइफ को प्रभावित कर सकता है.

जिनके वजह से आप सोते हैं कम, आपके कम सोने के कारण वही हो सकते हैं आपसे प्रभावित...

क्या कहती है रिसर्च

आमतौर पर सेक्स और नींद में चुनने की जरूरत नहीं होती लेकिन कभी-कभी आपको नींद और सेक्स के बीच किसी एक को चुनना पड़ता है. ज्यादातर पुरुष काम से थककर आने के बाद सोना प्रेफर करते हैं और ये कुछ चीज़ें उनके रिलेशनशिप पर प्रभाव डालती हैं. ड्रोसोफिला में हुई स्टडी से शोधकर्ताओं को ये पता चला कि रात में ठीक ना सोने के कारण ज्यादातर पुरुष काम से आने के बाद सोना प्रेफर करते हैं.

क्या कहती है शोधकर्ता

येल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मिशैल का कहना है कि एक इंसान एक समय पर एक ही चीज़ कर सकता है और उन्होंने एक न्यूरोनल कनेक्शन डिस्कवर किया है जो सेक्स और सोने के बीच लोगों को कंट्रोल करता है.

रिसर्च के नतीजे

शोधकर्ता ने पूरी न्यूरोनल एक्टिविटी में दोनों बिहेवियर्स की जांच की और उन्होंने पाया कि जो पुरुष कम सोते हैं या जिनकी नींद पूरी नहीं हो पाती, वो सेक्स में इंटरेस्ट थोड़ा काम लेते हैं और दूसरी तरफ महिलाओं पर सोने या न सोने का उनकी सेक्सुअल डिजायर पर कोई असर नहीं पड़ता. रिसर्च में ये भी पाया गया कि जो पुरुष आधी-अधूरी नींद में सेक्स को एन्जॉय करते हैं वे बेहतर जीन पास नहीं करते. वहीं महिलाओं पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com