4G VoLTE सर्विस लाकर धूम मचाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो इन्फोकॉम 4G फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। VoLTE पर काम करने वाले इन डिवाइसेज के लॉन्च होने के बाद भारत में मोबाइल डिवाइसेज की नई कैटिगरी तैयार हो जाएगी।
कंपनी की इस योजना से जुड़े लोगों का कहना है कि इन फीचर फोन्स के साथ अनलमिटेड वॉइस कॉलिंग, विडियो कॉलिंग और डिजिटल कॉन्टेंट मिलेगा। इन 4G फीचर फोन्स की कीमत 1000 रुपये के आसपास रह सकती है।
मुकेश अंबानी की कंपनी के ये फीचर फोन्स वॉइस ओवर LTE (VoLTE) टेक्नॉलजी पर काम करेंगे। इन्हें ग्रामीण और टियर-3 मार्केट्स के ग्राहकों के लिए टारगेट किया जाएगा, जो ज्यादातर फोन कॉल्स के लिए मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। इस बीच एक यूजर ने फीचर फोन की तस्वीर ट्वीट की है, जिसे जियो का अपकमिंग फीचर फोन बताया जा रहा है। इसमें स्क्रीन के ठीक नीचे कुछ लॉन्चर बटन नजर आ रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal