हाल ही में जावेद अख्तर ने खुलासा किया कि उन्होंने सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को रिजेक्ट कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्ममेकर्स पर तंज भी कसा। अब प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने रिएक्शन दिया है और बताया है कि संदेशे आते हैं का रीक्रिएट वर्जन सीक्वल में क्यों जरूरी था।
बॉर्डर का सुपरहिट गाना ‘संदेशे आते हैं’ के बोल दिग्गज स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखे थे। इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। मगर जब उनसे बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 के लिए गाना लिखने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया था।
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में जावेद अख्तर ने मेकर्स पर तंज कसते हुए कहा था, “उन्होंने मुझसे फिल्म के लिए लिखने के लिए कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया। मुझे सच में लगता है कि यह एक तरह का इंटेलेक्चुअल और क्रिएटिव बैंकरप्सी है। आपके पास एक पुराना गाना है जो हिट हुआ था और आप उसमें कुछ जोड़कर उसे फिर से रिलीज करना चाहते हैं? नए गाने बनाओ या फिर यह मान लो कि आप उसी लेवल का काम नहीं कर सकते।”
जावेद के बयान प क्या बोले प्रोड्यूसर?
अब जावेद अख्तर के बयान के बाद प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि ‘संदेशे आते हैं’ गाने को सीक्वल में रखना क्यों जरूरी था। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में प्रोड्यूसर ने कहा, “मुझे लगता है कि यह फिल्म दो चीजों या यूं कि कहें की तीन चीजों के बिना नहीं बन सकता है। एक- बॉर्डर का टाइटल, दूसरा- सनी सर और तीसरा- संदेशे आते हैं गाना। इसलिए यह हमेशा से ही हमारे दिमाग में था कि हमें संदेशे आते हैं को रखना है।”
मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं गाने के बोल
भूषण कुमार ने आगे कहा, “संदेशे आते हैं के बोल सिचुएशन के हिसाब से बदल दिए गए हैं। जो कहानी हम दिखा रहे हैं, वो पहले बॉर्डर का रीक्रिएशन नहीं है, बल्कि 1971 के युद्ध से जुड़ी हुई अलग कहानियां हैं। हमने दूसरे सैनिकों की कहानियां दिखाई हैं। लिरिक्स भी उसी पर बेस्ड लिखे गए हैं। इसीलिए हमने ये गाने के बोल मनोज जी (मनोज मुंतशिर) से लिखवाए हैं।”
किसने गाया है बॉर्डर 2 का गाना घर कब आओगे?
बता दें कि संदेशे आते हैं का रीक्रिएटेड वर्जन ‘घर कब आओगे’ को सोनू निगम, अरिजित सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 कल यानी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal