जालंधर, जालंधर में बाबू जगजीवन राम चौक पर बेकाबू ट्रक ने साइकिल रिपेयर करने वाले व्यक्ति को कुचल दिया। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बस्ती शेख निवासी मनजीत कुमार के रूप में हुई है। मनजीत बस्ती शेख में साइकिल रिपेयर की दुकान चलाता था। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह किसी काम से बाबू जगजीवन राम चौक से पैदल ही निकल रहा था। वहां पर स्थित कोछड़ धर्म कंडा पर एक ट्रक वजन तुलवा कर बाहर निकला। बाबू जगजीवन राम चौक पर वहां से निकल रहे ओवरलोड ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक चालक शव को साथ ही घसीटते हुए ले गया। मंजीत कुमार का शव ट्रक के नीचे आने से पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। उसके शव को इकट्ठा करने के लिए पुलिस को कस्सी का इस्तेमाल करना पड़ा। सूचना मिलते ही मनजीत कुमार के परिजन मौके पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी नेता शीतल अंगुराल और भाजपा नेता महेंद्र भगत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने थोड़ी देर बाद ट्रक चालक को काबू कर लिया।

बाबू जगजीवन राम चौक पर हुआ हादसा सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। सीसीटीवी की फुटेज देख कर पता चला कि 7:53 पर मनजीत कुमार वहां से निकल रहा था। इस दौरान ट्रक चालक ने उसे पीछे से टक्कर मारी और साथ ही घसीटते ले गया। वहीं ट्रक चालक वहां से भाग निकला। सीसीटीवी में नजर आ रहा था कि लोग ट्रक चालक को रोकने के लिए आवाज दे रहे हैं लेकिन वह नहीं रुकता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal