जाने कौन सरकार गौशाला खोलेगी मध्यप्रदेश में

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने शनिवार को कहा है कि कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस नीत प्रदेश सरकार सूबे में 300 स्मार्ट गोशालाएं बनाने के लिए एक विदेशी कंपनी से चर्चा कर रही है। लाखन सिंह यादव ने जानकारी देते हुए  बताया है कि, हम मध्य प्रदेश में 300 स्मार्ट गोशालाएं बनाने के लिए एक विदेशी कंपनी से वार्ता कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए हम उनसे समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन करेंगे। लाखन सिंह ने कहा है कि यह कंपनी हर साल मध्य प्रदेश में 60 स्मार्ट गोशालाएं बनाएगी और पांच वर्ष की अवधि में 300 स्मार्ट गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा।  उन्होंने कहा है कि ये स्मार्ट गोशालाएं पूरी तरह से वातानुकूलित (एसी) होंगे और इनके लिए धन एकत्रित की खातिर एनआरआई से संपर्क साधा जा रहा है।

यादव ने सरकार की योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार भी खुद 1,000 गौशालाओं का निर्माण करेगी। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कांग्रेस ने गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने ‘वचन पत्र’ में वादा किया था कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो वह प्रदेश में गोशालाएं बनाएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com