जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, पढ़ें दैनिक पंचांग

आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि सुबह 07 बजकर 48 मिनट तक रहेगी। इस शुभ तिथि पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस दौरान कार्य की शुरुआत करने से सफलता प्राप्त होती है। आइए आज के दिन की शुरुआत करने से पहले पंडित हर्षित जी से आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 26 April 2024) और राहुकाल का समय जानते हैं –

आज शुक्रवार का दिन है। यह दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा कहा जाता है, जो भक्त इस दिन सच्ची श्रद्धा के साथ धन की देवी की पूजा करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आज के दिन की शुरुआत करने से पहले यहां दिए गए शुभ व अशुभ समय को अवश्य जान लें, जो इस प्रकार है –

आज का पंचांग –

पंचांग के अनुसार, आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि सुबह 07 बजकर 48 मिनट तक रहेगी।

ऋतु – ग्रीष्म

चन्द्र राशि – वृश्चिक

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 49 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 58 मिनट पर

चंद्रोदय – रात्रि 09 बजकर 25 मिनट पर

चंद्रास्त – सुबह 06:56 बजे।

शुभ मुहूर्त

सर्वार्थ सिद्धि योग – सुबह 05 बजकर 44 मिनट से अगले दिन सुबह 03 बजकर 40 मिनट तक

अमृत काल – दोपहर 04 बजकर 43 मिनट से शाम 06 बजकर 24 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त – 04 बजकर 18 मिनट से 05 बजकर 01 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 31 मिनट से 03 बजकर 23 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 52 मिनट से 07 बजकर 14 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक।

अशुभ समय

राहुकाल – सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक

गुलिक काल – सुबह 07 बजकर 23 मिनट से 09 बजकर 01 मिनट तक।

दिशा शूल – पश्चिम

ताराबल

अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद।

चन्द्रबल

वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुंभ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com