ओडिशा निवासी पति एमबीए पास है और वह सेक्टर-3 की एक मल्टीनेशनल कंपनी में रिक्रूटमेंट कंसलटेंट है। पत्नी भी नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर है। दोनों ने 2011 में लव मैरिज की थी। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले युवक ने इंजीनियर पत्नी की अश्लील फोटो और मोबाइल नंबर पॉर्न साइट पर डाल दिए। जब पत्नी के पास अश्लील कॉल आने लगीं तो उसने इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से की। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि पति ने ही इस तरह की हरकत की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल, किसी बात पर विवाद होने पर दोनों दस माह से अलग-अलग रह रहे थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ हफ्ते से लगातार वह अपनी पत्नी को सोशल साइट पर सक्रिय देख रहा था। वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही थी और कई जगह घूमने भी गई थी।
इसी कारण गुस्से में आकर पत्नी को नीचा दिखाने के लिए उसकी अश्लील फोटो को पॉर्न साइट पर डाल दिया। इसके अलावा फोटो व मोबाइल नंबर सहित कई एस्कॉर्ट सर्विसेज को भी भेज दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal