जानिए, कपड़ों के रंगों का मतलब और पहनने का सही वक्त

जानिए, कपड़ों के रंगों का मतलब और पहनने का सही वक्त

हर रंग का एक मतलब होता है. कई बार हम कपड़ों के रंगों को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में बेहतर है कि हमें ये पता हो कि कौन सा रंग क्या दर्शाता है. रंगों का मतलब समझ जाने पर हमें उसी के अनुसार कपड़े चुनने में आसानी होगी. आइए जानते हैं क्या कहते हैं कपड़ों के रंग…जानिए, कपड़ों के रंगों का मतलब और पहनने का सही वक्त

लाल- लाल रंग साहस, इच्छाशक्ति, और अंदरूनी हिम्मत को दर्शाता है. लाल रंग के कपड़ों का इस्तेमाल सुबह के वक्त कीजिए. लाल रंग के इस्तेमाल से आपको खूबसूरत सुबह का एहसास होगा.

ऑरेंज- ये रंग स्वतंत्रता, खुशी, आत्म-सम्मान और रचनात्मकता का प्रतीक है. अगर आप कहीं किसी नए काम की शुरुआत करने वाले हैं तो ऑरेंज कलर को प्राथमिकता दें. इससे आपकी रचनात्मकता झलकती है.

पीला- पीला मानसिक तौर पर सचेत होने, खुश रहने और आत्म-सम्मान का प्रतीक है. किसी भी तरह के पेपर वर्क को करने के समय पीले रंग का इस्तेमाल करें.

हरा- हरा रंग संतुलित, खुले दिल, दया और प्यार का प्रतीक है. हरे रंग से आप फ्रेश फील करेंगे. ऐसे में शाम को वॉक करने के दौरान या घूमने के वक्त हरा पहनना अच्छा है.

नीला- धैर्य, ईमानदार और तार्किकता को दिखाता है. किसी भी तरह की प्रेजेंटेशन देने के दौरान नीला पहनना अच्छा रहता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com