आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि मानव प्रजाति की सूची में एक और नया नाम जुड़ गया है. अब तक तो ये सुना है कि इंसानों की प्रजाति में कुछ नया देखने की मिला है लेकिन अब इंसान की तरह ही एक और नई प्रजाति आ गई जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं. इस प्रजाति के अवशेष फ़िलीपीन्स क एक गुफ़ा में मिले हैं. विलुप्त हो चुकी इस नई प्रजाति के अवशेष फिलीपीन्स के सबसे बड़े द्वीप लूज़ोन में पाए गए हैं जिसके बाद इस प्रजाति का नाम होमो लूज़ोनेसिस रखा गया है. तो आइये आपको बता देते हैं इसके बारे में.

दरसल, खबरों के अनुसार होमो लूज़ोनेसिस के अवशेष लूज़ोन के उत्तर में मौजूद कैलाओ गुफा में मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये 67 हज़ार से 50 हज़ार साल पुराने हैं. गुफा में मिलने वाले अवशेषों में मानव शरीर के तीन हिस्से मिले हैं जिनमें दांत, हाथ और पैरों की हड्डियां शामिल हैं. ये अवशेष चार लोगों के हैं जिनमें एक युवा का अवशेष है, इन्हें 2007 में गुफा की खुदाई के वक्त निकाला गया था. हाथों और पैरों की उंगलियां भीतर की तरफ मुड़ी हुई हैं जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि ये लोग पेड़ों पर चढ़ते होंगे.
अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि प्राचीन मानव के ये सम्बन्धी अफ़्रीका से जुड़े हो सकते हैं जो बाद में दक्षिण पूर्व एशिया में आ कर बस गए होंगे. इनमें से एक थे नाटे कद वाले ‘हॉबिट’ या होमो फ्लोरेसीन्सिस जो इंडोनेशिया के फ्लोर्स नाम के द्वीप में करीब 50 हज़ार साल तक थे. लंदन के नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम के प्रोफ़ेसर क्रिस स्ट्रिंगर का कहना है, 2004 में नाटे कद वाली मानव प्रजाति होमो फ्लोरेसीन्सिस के बारे में जानकारी प्रकाशित हुई थी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
