लोगों के सिर पर स्टंट करने का जुनून सवार होता है। ऐसे मे वो ये भी नहीं देखते हैं कि मौत उनके कितने पास से गुजर रही है।
हम आप को आज एक ऐसे ही स्टंट मैन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एनाकोंडा के साथ पानी में स्टंट कर के सभी को चौंका दिया।
अमेरिका की है घटना
अमेरिका के कोलंबस के रहने वाले चार्ल्स ने बताया कि एनाकोंडा के साथ रहकर तैरना काफी दिलचस्प होता है। उन्होंने बताया कि स्टंट में चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। मैं सांप के मालिक को जानता हूं। मैं एनाकोंडा की पर्सनालिटी को भी जानता हूं।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्टंटमैन विशाल सांप के साथ पानी के अंदर है। कैलिफोर्निया के रहने वाले एक स्टंटमैन ने ऐसा ही एक स्टंट किया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस शख्स ने 12 फुट लंबे और 45 किलो वजनी एनाकोंडा को पानी के अंदर अपने शरीर से लपेटा लिया। एनाकोंडा ने स्टंटमैन के शरीर से गर्दन तक पूरी तरह से जकड़ रखा था। करीब आधे घंटे तक यह खतरनाक स्टंट चला।
पानी के अंदर किया स्टंट
चार्ल्स ने सांप को अपने शरीर में पूरा तरह से लपेट रखा है। एनाकोंडा को वह बड़े प्यार से सहलाता है। पानी के अंदर ऑक्सीजन की कमी के चलते चार्ल्स को थोड़ी-थोड़ी देर में सांप के साथ पानी के बाहर सांस लेने आना पड़ता है। पर वो फिर से पानी के अंदर चले जाते हैं। इस बार वह एनाकोंडा को अपनी गर्दन पर लपेट लेते हैं। चार्ल्स बताते हैं कि पानी के अंदर अगर आपके साथ कुछ भी गलत होता है तो आप गए समझिए। फ्री डाइविंग की ट्रेनिंग के कारण मैं पानी में टिक पाया। लगभग तीन मिनट पानी में रहने के बाद मैं सांस लेने के लिए बाहर आता था और फिर अंदर चला जाता था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal