एक उम्र के बाद लड़की और लड़के दोनों में सेक्स की इच्छा जागृत होती है। वैसे तो अब तक यह कहा जाता रहा है कि पुरुष अक्सर दिन में यौन संबंधों को लेकर सोचते रहते हैं वहीं महिलाओं को इस मामले में थोड़ी पिछड़ी रहतीं हैं। लेकिन एक हालिया स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिलाएं भी पुरुषों से इस मामले में पीछे नहीं हैं।
सर्वे में खुला राज:
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार पिछले दिनों एक स्टडी हुई है जिसमें 13-25 वर्ष की उम्र के कॉलेज में पढ़ने वाले 238 युवक और युवतियों को शामिल किया गया। स्टडी के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि वो दिन में कितनी बार जरूरी चीजों के बारे में सोचते हैं जिनमें खाना, नींद और यौन संबंध शामिल हैं।
इन स्टूडेंट्स से कहा गया कि दिन में जब भी वो यौन संबंध के बारे में सोचें उसे एक कागज पर लिख लें। स्टडी में जो नतीजे आए वो चौंकाने वाले थे। रिजल्ट्स के अनुसार जहां पुरुष दिन में औसत 34 बार इस बारे में सोचते नजर आए वहीं युवतियों का आंकड़ा 18 था जो कि कम चौकाने वाला नहीं था।