जल्द लॉन्च होंगे Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2

Tecno ने भारतीय मार्केट के लिए Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन को ऑफिशियली टीज कर दिया है। लॉन्च के बाद अमेजन पर इनकी बिक्री होगी। टीजर में अपकमिंग फोन्स के मेन फीचर्स और डिजाइन की झलक भी मिल गई है। टेक्नो के फ्लिप और फोल्ड दोनों ही फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी से लैस होंगे।

Tecno ने नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट के लिए टीज कर दिया है। Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 पहली बार कुछ महीने पहले ग्लोबली अनवील किए गए थे और अब इन्हें भारत लाने की तैयारी है। इन्हें कब और किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

याद दिला दें कि, कंपनी ने सबसे पहले सितंबर में फैंटम वी फोल्ड 2 और फैंटम वी फ्लिप 2 की घोषणा की थी, अब भारत में लॉन्च से पहले टेक्नो ने इन फोल्डेबल स्मार्टफोन को टीज किया है। टीजर में कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ-साथ इसकी अमेजन इंडिया पर उपलब्धता कन्फर्म हो गई है।

Tecno Phantom V Fold 2
टीजर से पता चलता है कि Phantom V Fold 2 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। यह भारत में LOEWE के साथ कर्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू में भी लॉन्च होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 7.85 इंच LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगी। इसका रेजॉल्यूशन 2K+ है, जबकि कवर डिस्प्ले का साइज 6.42 इंच FHD+ है।

फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ SoC प्रोसेसर लगा होगा। इसमें 70W वायर्ड फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,750mAh की बैटरी मिलेगी। फोन का वजन 249 ग्राम और थिकनेस 6.1mm है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी और 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को मजेदार करने के लिए AI फीचर्स की पेशकश भी की जाएगी।

Tecno Phantom V Flip 2
Phantom V Flip 2 की बात करें तो इसे कंपनी 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लेकर आ रही है। इसमें Moondust Grey और Travertine Green कलर ऑप्शन मिलेंगे। फोन 6.9 इंच की प्राइमरी LTPO एमोलेड डिस्प्ले और 3.64 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ आ रहा है। फ्लिप फोन में सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर होगा। जबकि रियर पैनल पर 50MP का सेंसर होगा।

फ्लिप फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और 4,720 mAh की बैटरी मिलेगी। जिसे 70W चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा। टेक्नो की अपकमिंग सीरीज इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com