Xiaomi Mi 11 Lite का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह इस फोन को भारत में 22 जून को लॉन्च करेगी। ग्लोबल मार्केट में यह फोन 5G और 4G वेरियंट में आता है। भारत में कंपनी इस फोन के केवल 4G वेरियंट को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Lite & Loaded टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है
कंपनी ने Mi 11 Lite के भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से दी। कंपनी ने ट्वीट में लिखा यह फोन 22 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को साल 2021 का सबसे स्लिम और लाइटवेट स्मार्टफोन बता रही है जो फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में लोडेड (loaded) है।
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन के 4G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 732 चिपसेट दिया गया है। वहीं, इसके 5G में कंपनी स्नैपड्रैगन 780G चिपसेट देती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 के पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये के आसपास रहने की संभावना है।