आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने रोहित शर्मा को एक इवेंट में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद हिटमैन का रिएक्शन इस समय पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित अब सिर्फ वनडे खेलते हैं। वह टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। वह अब वनडे टीम के कप्तान भी नहीं है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी जगह शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया था।
रोहित ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। अब उनकी नजरें 11 जनवरी से न्यूजीलैंड में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज पर होंगी। इस सीरीज में रोहित की कोशिश एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाने की होगी।
जय शाह ने क्या कह दिया?
रोहित शर्मा और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह एक इवेंट में थे। मंच पर जय शाह कुछ बोल रहे थे और तभी उन्होंने रोहित को संबोधित करते हुए हिटमैन को भारतीय कप्तान कह दिया। जय शाह ने कहा, “हमारे कप्तान यहां बैठे हैं। मैं उन्हें कप्तान ही कहूंगा क्योंकि उन्होंने दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई हैं। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान लगातार 10 मैच जीतने के बाद वह ट्रॉफी नहीं उठा सके, लेकिन उन्होंने लोगों के दिल जीते। फरवरी 2024 में मैंने राजकोट में कहा था कि अगर वर्ल्ड कप हम जीतेंगे। मैंने कहा था कि हम दिल भी जीतेंगे और वर्ल्ड कप भी।”
रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता। इसके बाद उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। वह दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान हैं।
2027 वर्ल्ड कप पर नजरें
रोहित की नजरें अब साउथ अफ्रीका में 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप पर हैं। वह इसके लिए पूरी कोशिश में लगे हैं और अपनी फिटनेस पर भी उन्होंने शानदार काम किया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि रोहित और विराट कोहली को टीम मैनेजमेंट 205 वनडे वर्ल्ड कप में नहीं देख रहा है, लेकिन ये दोनों इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal