जया एकादशी पर करें तुलसी के ये चमत्कारी उपाय

जया एकादशी का दिन बहुत कल्याणकारी माना जाता है। यह दिन भगवान विष्णु और मां तुलसी को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भक्त इस दिन लोग व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं। इस साल यह एकादशी (Jaya Ekadashi 2025) 8 फरवरी यानी आज मनाई जा रही है। कहा जाता है कि इस दिन मां तुलसी की पूजा करने से जीवन में समृद्धि आती है।

जया एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भक्त इस दिन कठोर उपवास रखते हैं। एक साल में चौबीस एकादशी मनाई जाती हैं, जबकि एक माह में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में दो एकादशी आती हैं। माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी एकादशी के नाम से जाना जाता है, जो आज यानी 8 फरवरी को मनाई जा रही है।

ज्योतिष शास्त्र में इस दिन (Jaya Ekadashi 2025 Ke Upay) को लेकर कई असरदार उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति की सभी मुश्किलों का अंत हो जाता है, तो आइए उनमें से कुछ उपाय को जानते हैं।

तुलसी के ज्योतिषीय उपाय (Astrological Remedies Of Tulsi)

मनोकामना पूर्ति हेतु
जया एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान करें। फिर एक लाल धागा लें और उसमें 108 गांठ लगाकर उसे तुलसी के पौधे में बांध दें। इसके बाद देवी की विधिवत पूजा-अर्चना करें। मंत्रों का जाप करें। आरती से पूजा का समापन करें। कहते हैं कि इस उपाय को करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। इसके साथ ही व्यक्ति की सभी समस्याओं का अंत होगा।

धन की कमी होगी दूर
जिन लोगों को लगातार धन से जुड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें जया एकादशी के साथ-साथ प्रतिदिन भी मां तुलसी की उपासना शुरू कर देनी चाहिए। रोजाना उन्हें जल चढ़ाना चाहिए। साथ ही शाम के समय उनके सामने घी का दीपक जलाना चाहिए। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और घर में सदैव के लिए स्थिर होकर विराजमान हो जाती हैं।

मां तुलसी होंगी प्रसन्न
जया एकादशी पर करें इस मंत्र ”ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात्।।” का जाप। कहते हैं कि इसका जाप करने से माता तुलसी की कृपा मिलती है। साथ ही घर की दरिद्रता का नाश होता है। ऐसे में इस दिन इसका 108 बार जाप करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com