तिरूवनंतपुरम: कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने कहा है कि वाम मोर्चे का मजबूत होना देश के लिए जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि वाम मोर्चे ‘‘अंत’’ भारत के लिए एक विध्वंस होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश ने त्रिपुरा में माकपा नेतृत्व वाले वाम मोर्चा को मिली करारी हार की तरफ संकेत करते हुए कहा, ‘‘वाम मोर्चा को भारत में ज्यादा मजबूत होना होगा। वाम मोर्चा का अंत देश के लिए एक विध्वंस होगा.’’
रमेश ने कहा, ‘‘हम वाम मोर्चा से लड़ेंगे और हम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं. लेकिन मैं कहूंगा कि भारत के लिए वाम मोर्चा का अंत सही नहीं होगा.’’ उन्होंने मशहूर वास्तुकार लौरी बेकर की जन्मशती पर एक महत्वपूर्ण संबोधन में कहा कि वाम मोर्चा को भी बदलना चाहिए और लोगों की आकांक्षाओं को समझना चाहिए.’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह टिप्पणी माकपा नेता एवं केरल के वित्त मंत्री टी एम थॉमस इसाक की मौजूदगी में की.