जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल ने मलेरिया, स्वाइन फ़्लू और एड्स में दी जाने वाली दवाओं से इटली की महिला को कोरोना से मुक्ति दिलाई

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ अब तक कोरोना के इलाज की कोई दवा ईजाद नहीं हुई हैं, लेकिन जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में एक अलग तरीक़े के इलाज से इटली की एक महिला को कोरोना से मुक्ति दिलवाने में सफलता हासिल की गई हैं. यहां चिकित्सकों ने कोरोना पोज़िटिव महिला मरीज को मलेरिया, स्वाइन फ़्लू और एड्स में दी जाने वाली दवाओं से भला चंगा कर दिया.

इटली की 65 वर्षीया महिला को क़रीब दस दिन पहले उस वक़्त कोरोना पोज़िटिव पाया गया था जब उसके पति को इस बीमारी का संदिग्ध मानकर उसकी जांच पड़ताल की गई थी.

दरअसल इटली की ये दम्पत्ति कुल 23 पर्यटकों के दल के साथ 21 फ़रवरी को भारत पहुंचे थे. दिल्ली से सीधे ये पर्यटक झुनझुनू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर होते हुए 28 फ़रवरी की शाम जयपुर पहुंचे थे.

तब 69 साल के एक पर्यटक को तबियत ख़राब होने पर 29 फ़रवरी को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस मरीज की कोरोना पोज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद जब उसकी पत्नी की जांच की गई तो वो भी कोरोना ग्रसित पाई गई. पूरे राज्य में मचे हड़कम्प के बीच सवाई मान सिंह अस्पताल के प्रोफ़ेसर प्रकाश केसवानी और उनकी टीम ने मरीज़ों का इलाज शुरू किया.

इससे पहले सभी चिकित्सकों ने इलाज क्या हो इसे लेकर कई घंटों तक बैठक भी की. कई मेडिकल जर्नलस के पन्ने पलते गए, इंटरनैशनल संदर्भ तलाशे गए और गूगल के ज़रिए इलाज की सम्भावना तलाश की गई.

इसके बाद मरीज को स्वाइन फ़्लू और मलेरिया के साथ एच आईवी के उपचार में काम आने वाली दवाओं की डोज़ निर्धारित मात्रा में नियमित रूप से दी जाने लगी.

लगातार चौबीस घंटे मरीज़ों की निगरानी में जुटी चिकित्सकों की टीम ने जब इन दवाओं की वजह से मरीज की हालत में सुधार देखा तो उन्हें इस बात की तसल्ली हुई कि इलाज सही दिशा में चल रहा हैं.

डाक्टर प्रकाश केसवानी ने बताया कि दवाओं के महज चंद दिनो के इस्तेमाल के बाद ये महिला मरीज़ ख़ुद आसानी से बिना ओकसीजन मास्क के सांस लेने लगी. हमने दवाओं की डोज़ जारी रखी. क़रीब आठ दिन बाद मरीज़ की हालत ठीक होती देख उसकी जांच करवाई गई तो वो कोरोना नेगेटिव पाई गई.

पुष्टि के लिए दूसरी बार भी पूना की लैब में सैम्पल भेजे और वहां से भी नेगेटिव रिपोर्ट मिली. डॉक्टर प्रकाश केसवानी ने बताया कि अब उनके पास देश विदेश से इस मरीज को दी गई दवाओं की जानकारी लेने के लिए फ़ोन और मेल आ रहे हैं. हम सभी को उन दवाओं की डोज़ का पूरा ब्यौरा दे रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com