श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आज तड़के जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया. इस बार आतंकियों ने सेना के कैंप के उन हिस्सों को निशाना बनाया जहां, जवानों के परिवार रहते हैं. इस हमले में 1 हवलदार की बेटी घायल हो गई है. वहीं एक जवान शहीद हो गया है, जबकि 2 जख्मी है.
आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी है. यह हमला सुंजुवान मिलिट्री कैंप पर हुआ है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. सेना की तरफ से कैंप को घेर लिया गया है. सेना ने ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी रखा है.
खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरू की बरसी पर जैश ए मोहम्मद द्वारा सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाये जाने को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी. अफजल गुरू को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी.
#UPDATE: Gunshots head inside Sunjwan Army camp as operation continues. Schools within 500 meters of the camp have been asked to remain closed by district administration (visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/EJcWKWfz1u
— ANI (@ANI) February 10, 2018
अभी तक इस बात की जानकारी सेना को नहीं लग पाई है कि कितने आतंकी कैंप में घुसे हैं. बता दें कि जम्मू-पठानकोट हाइवे पर है सुंजुवान कैंप. सेना के कैंप से लगातार फायरिंग की आवाज आ रही है. अधिकारियों ने बताया कि शिविर के पिछले हिस्से में सैन्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर हैं. आतंकवादियों की संख्या दो से तीन मानी जा रही है. हालांकि उन्हें अलग-थलग किया जा चुका है.
#Visuals deferred by unspecified time: Operation underway after terrorists attacked Sunjwan Army camp. One Hawaldar & his daughter injured. pic.twitter.com/X7BuGrn8WZ
— ANI (@ANI) February 10, 2018
आतंकवादी हमले के मद्देनजर अधिकारियों ने आज स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर सुंजवान इलाके में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.