चीन में कई लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस को लेकर जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश पर प्रदेश के सभी बीस जिलों को एडवाइजरी जारी करके वायरस से बचाव के लिए उचित प्रबंध और लोगों को जागरूक करने की हिदायत दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के पड़ोसी प्रदेश लद्दाख के साथ चीन की सीमा सटी हुई है। हालांकि, अभी किसी संदिग्ध मरीज के पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है। चीन और दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है और हजारों लोग इससे पीड़ित हैं।
जिला स्तर पर जारी की गई एडवाइजरी में संदिग्ध मरीजों पर नजर रखने को कहा गया है। इसमें जिला स्तर पर किसी संदिग्ध मरीज में वायरस के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य निदेशालय को रिपोर्ट किया जाएगा, जिसमें विशेष इलाज के लिए पीड़ित को जीएमसी में आइसोलेट करने का प्रावधान होगा। चूंकि इस वायरस के लक्षण आम सर्दी के लक्षणों से मिलते हैं, ऐसे में बड़े पैमाने पर ऐसे मरीजों में किसी संदिग्ध को पहचान पाना मुश्किल रहता है।
सीएमओ जम्मू डॉ. दानिश आयूब खान के अनुसार स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से उन्हें एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बचाव के लिए उपायों पर काम करने को कहा गया है। इसके लिए योजना बनाई गई है। डाक्टरों को संदिग्ध मरीजों की शिनाख्त करने को कहा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal