बारामूला: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर की गई फायरिंग में कांस्टेबल एस के मुरमू शहीद हो गए. कई बार समझाने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. बारामूला जिले के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन से भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
भारतीय सेना की कार्रवाई व चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग अभी भी जारी है. इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सैनिकों ने उरी के हाजीपीर सेक्टर के सिलीकोट इलाके के चुरंडा में बिना उकसावे के गोलीबारी की थी. इसमें तीन नागरिक जख्मी हो गए थे.
इससे पहले 11 फरवरी को राजौरी और पुंछ में पाकिस्तान ने अग्रिम इलाकों और गांवों में भारी गोलाबारी की थी. दस फरवरी को भी नौशेरा इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों की गोली से परवीन अख्तर नाम की एक महिला की मौत हो गई थी. जम्मू क्षेत्र में इस वर्ष नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की गोलाबारी में कुल 19 लोग मारे गए जिनमें दस सुरक्षाकर्मी और नौ नागरिक शामिल हैं. गोलाबारी में 75 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.