जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को शुक्रवार को जमानत मिल गई है। दिल्ली की एक अदालत ने दविंदर सिंह को जमानत दे दी है। दिल्ली पुलिस निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई, जिसके कारण उसे अदालत से जमानत मिल गई है।
इससे पहले दविंदर सिंह ने मंगलवार को दिल्ली की एक कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन उसमें कुछ बदलाव करने की बात कहकर बुधवार को उसे वापस ले लिया था।
सिंह के वकील एम एस खान ने कोर्ट में कहा था कि उन्हें आवेदन में कुछ बदलाव करने हैं और कुछ अतिरिक्त दस्तावेज भी दाखिल करने हैं।
मालूम हो कि दविंदर सिंह को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह 13 जनवरी को तीन आतंकियों को अपनी गाड़ी से जम्मू लेकर जा रहा था।
आतंकि मामले में शामिल होने के बावजूद आज उसे जमानत मिल गई है। वकील के मुताबिक, दिल्ली पुलिस दविंदर सिंह के खिलाफ निर्धारित वक्त में चार्जशीट दायर नहीं कर पाई।
इसी वजह से उसे जमानत मिल गई। सिंह पर संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु के साथ भी संबंध होने के आरोप लगे थे।
पुलिस के मुताबिक वो जम्मू-कश्मीर के अलावा आतंकियों को पंजाब और दिल्ली में भी अलग-अलग तरह से मदद पहुंचाता था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि वह लंबे समय से आतंकियों की मदद करता था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
