‘जब PM ने सफाईकर्मचारियों के पांव धोए तो हमारी आंखों से आंसू आ गये’

प्रधानमंत्री यहां पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं और यहां से सीधे गांधी मैदान जायेंगे। संकल्प रैली के मंच पर बिहार के लोगों के बीच वे दोपहर डेढ़ बजे तक रहेंगे। रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री तथा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान भी संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जदयू प्रदेश बशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस भी रैली को संबोधित करेंगे।


– एयरपोर्ट पर बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद चिराग पासवान, भूपेन्द्र यादव और मेयर सीता साहू ने पीएम की आगवानी की।

– संकल्प रैली मे शामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

– एनडीए की संकल्प रैली में शामिल होने पटना के गांधी मैदान पहुंचे लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान।

– भीड़ लगा रही ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे।

– गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम। मोबाइल चार्जर तक ले जाने की इजाजत नहीं। सुरक्षा के कड़ें इंतजाम होने के कारण धीरे-धीरे कराई जा रही लोगों की एंट्री।

– संकल्प रैली में शामिल होने के लिए सुबह से ही लोग पटना के गांधी मैदान पहुंचना शुरू हो गए।

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में जैश के ठिकानों को भारतीय वायुसेना द्वारा ध्वस्त किये जाने और विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद प्रधानमंत्री की इस रैली को लेकर बिहार में खासा उत्साह है। एनडीए नेताओं का दावा है कि गांधी मैदान में आजादी के बाद की यह अबतक की सबसे बड़ी रैली होगी। शनिवार को बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा भी कि भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राजधानी की सभी सड़कें रविवार को भीड़ की वजह से चलती नजर आयेंगी। चुनाव की घोषणा के पूर्व होने वाली इस रैली का संदेश देशभर में जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com