लड़ाकू विमानों को खदेड़ने में भारत का विमान मिग-21 क्रैश हो गया। विमान क्रैश होते समय विंग कमांडर अभिनंदन ने एग्जिट तो कर लिया लेकिन पाकिस्तान सीमा में जा गिरे। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से अभिनंदन के कई वीडियो जारी किए गए। एक वीडियो में वहां के स्थानीय लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में अभिनंदन पाकिस्तानी सेना के सवालों के जवाब देते नजर आए। वीडियो में अभीनंदन बड़े ही बहादुरी और साहस के साथ सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि उनका मिशन क्या था तो उन्होंने ऐसा बहादुरी से जवाब देते हुए कहा कि सॉरी मेजर! मैं ये भी आपको नहीं बता सकता।
यहां देखिए भारतीय पायलट ने कितनी बहादुरी से पाकिस्तानी सेना के सवालों के जवाब दिए-
1. पाक मेजर: आपका नाम क्या है?
जवाब: मेरा नार्म विंग कमांडर अभिनंदन है। मेरे पास उसके सबूत भी हैं।
2. उम्मीद है कि आपके साथ यहां अच्छा व्यवहार किया जा रहा है?
जवाब : हां, मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है। मेरा ये बयान भारत लौटने पर भी नहीं बदलेगा। कैप्टन ने मुझे भीड़ से बचाया। मैं चाहता हूं भारतीय सेना भी इसी तरह का व्यवहार करे।
3.कहां के रहने वाले हैं?
जवाब : मैं ये नहीं बता सकता। दक्षिण भारत में कहीं का हूं।
4. क्या आपने शादी की है?
जवाब : हां मैंने शादी की है।
5. चाय पसंद आई?
जवाब: बहुत अच्छी है, थैंक्यू।
6. कौन सा विमान उड़ा रहे थे?
जवाब : सॉरी! मैं ये भी नही बता सकता। लेकिन, विमान के मलबे से आपको पता चल गया होगा।
7. आपका मिशन क्या था ?
जवाब : सॉरी मेजर! मैं ये भी आपको नहीं बता सकता।