लखनऊ. यहां शीरोज हैंगआउट में शुक्रवार को लिटरेरी फेस्टिवल में कन्हैया कुमार को मंच पर बुलाते ही बवाल हो गया। इस दौरान मौजूद समर्थकों ने ”भारत माता की जय” कन्हैया कुमार ”जिंदाबाद” के नारे लगाए गए। वहीं, एवीबीपी और हिंदू युवा वाहिनी मेम्बर्स ने ”देश का गद्दार व मुर्दाबाद” के नारे लगाए। कन्हैया कुमार के विरोध को देखकर एसिड सरवाइवर्स रोने लगी और भीड़ से हाथ जोड़कर शांत होने के लिए विनती करने लगी।
शांत होकर मंच पर बैठे रहे कन्हैया…
– विरोध के दौरान मंच पर कन्हैया 30 मिनट तक बैठे रहे। इसी बीच एवीबीपी और कन्हैया के समर्थकों में धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई।
– शीरोज की सर्वाइवर्स ने हाथ जोड़कर कहा- कन्हैया देशद्रोही नहीं है। इसके बाद प्रोग्राम कंटीन्यू हो सका।
– कन्हैया ने कहा, ”18 राज्यो में आपकी सरकार है, आप किसी आदमी को बोलने से रोक रहे है, जो सही नहीं है।”
– प्रधानमंत्री की तरह मंच को सेल्फी खींचने का मंच मत बनाइए। मैं स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से हूं। मुझे कोई इतनी जल्दी नहीं हरा सकता है।
– ”यह मेरा गुरुर नहीं है, ये सच की ताकत है। तुम सामने से गोली भी मार दो, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।”
– ”हम छुटभैया (छोटे) नेता बनने के लिए राजनीति नहीं करते हैं। हम अम्बेडकर की राजनीति करते है।”
– ”मैं बीआरडी में बच्चों की मौत पर दुःख जताता हूं। आरएसएस के एक कार्यकर्ता बम बनाते हुए जान गंवा बैठे। मैं उनके लिए भी शोक संवेदना प्रकट करता हूं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal