उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे लोग सकते में आ गए। एक व्यक्ति अपने बेटे के जन्मदिन के लिए गुब्बारे खरीदे लेकिन जब वो गुब्बारे फुलाए गए तो उनमें जो लिखा था उसे देखकर सब चौंक गए। जानिए क्या है पूरा मामला-
गोविंदनगर स्थित सीमा प्रोविजन स्टोर में …मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं… लिखा गुब्बारा बेचे जाने पर भाजपाइयों ने हंगामा कर दिया। दुकानदार ने सफाई पेश की लेकिन भाजपाई नहीं माने। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। किदवईनगर साइट नंबर वन निवासी अजय प्रताप सिंह वकील हैं। वह हिंदू समन्वय समिति युवा वाहिनी के विधिक सलाहकार भी हैं।
बुधवार को उनके बेटे को जन्मदिन था। वह बेटे के लिए उपहार और अन्य सामान लेकर घर पहुंचे थे, लेकिन गुब्बारे भूल गए। वह घर आने के बाद दोबारा गोविंदनगर बाजार गए और वहां से सीमा प्रोविजन स्टोर से गुब्बारे लेकर घर पहुंचे। घर पर गुब्बारा फुलाया गया तो उसमें अंग्रेजी और उर्दू में …मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं… लिखा था। इस पर अजय प्रताप साथियों के साथ दुकान पर पहुंच गए।
दुकानदार ने यह कहकर सफाई दी कि वह दूसरी दुकान से गुब्बारा लाया है, उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस पर अजय साथियों के साथ थाने पहुंच गए। उनकी शिकायत पर पुलिस दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal