जड़ी-बूटियों के जंगल में लगी आग, पहुंची आवासीय इलाके तक

forest_fire_17_12_2016उच्च हिमालयी क्षेत्र के गूंजी के जंगल में लगी आग हुई विकराल। आग के आवासीय क्षेत्र के करीब पहुंचने से खतरा बड़ा। ग्रिफ आईटीबीपी, एसएसबी आग बुझाने में जूट है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रमुख पड़ाव 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गूंजी के जंगल में तीन दिन पूर्व आग लग गई थी। सुरई रागा भोजपत्र सहित जड़ी बूटियों वाले जंगल में आग तेजी के साथ फैल गई।

इन दिनों यहां पर आईटीबीपी, एसएसबी ग्रिफ के जवानों और मजदूरों के अलावा दो चार परिवार ही रहते हैं। आग बस्ती की तरफ बढ़ती जा रही है।

इसे देखते डीएम रंजीत सिन्हा ने तीनों बलों के जवानो से आग बुझाने में मदद मांगी है। जवान और मजदूर आग बुझाने में जुटे है। शनिवार दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। चीन सीमा पर स्थित अंतिम जंगल में आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लगा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com