नई दिल्ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन की भव्यता को प्रदर्शित करने के लिए इस भवन की प्रकाशमय व्यवस्था का आज उद्घाटन किया. एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन को जगमग करने के लिए लाइटों की कुल 628 फिटिंग्स लगाई गई.
President Ram Nath Kovind inaugurated the dynamic facade lighting of Rashtrapati Bhavan in the run up to #RepublicDay. pic.twitter.com/R3vEOQN4o9
— ANI (@ANI) January 19, 2018
उन्होंने बताया कि रोशनी फैलाने के लिए इन फिटिंग्स पर छोटी से बड़ी दूरी के लेंसों का इस्तेमाल किया गया. जयपुर कॉलम पर कमल जैसी विशिष्ट वस्तुओं को उकेरने ने के लिए एक छोटे बीम लेंस का उपयोग किया गया है.
#WATCH Dynamic facade lighting of Rashtrapati Bhavan in Delhi #RepublicDay pic.twitter.com/k9npaqjb29
— ANI (@ANI) January 19, 2018
जबकि व्यापक क्षेत्र पर रोशनी फैलाने के लिए एक बड़े बीम लेंस का उपयोग किया गया है. इस मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.