जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव चकला में अपने खेत पर चारा लेने गए एक किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। किसान को आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमला बहुत ही खतरनाक था और किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाद में सुअर भाग गया। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। किसान अपने खेतों में भी नहीं जा रहे है।

गांव चकला निवासी 60 वर्षीय रामपाल सिंह पुत्र छतर सिंह मंगलवार की देर शाम अपने खेतों से चारा लेने गए थे। हरा चारा काटते समय जंगली सुअर ने किसान पर पीछे से हमला कर दिया।
किसान द्वारा शोर मचाने पर आसपास के किसानों ने मौके पर पहुंच जंगली सुअर को भगाया। लेकिन हमला इतना भयानक था कि किसान दाहिने हाथ का अंगूठा व गुप्तांग को भी जंगली सुअर खा गया। ग्रामीणों के अनुसार कुछ देर बाद ही किसान की मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि किसान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पुलिस ने इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal