आगरा.दो दिन पहले छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गर्लफ्रेंड और मकान मालिक समेत तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की जांच में छात्र और लड़की की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जिसमे छात्र ने मरने से पहले अपनी सेल्फी उसे भेजी है और गुडबाय लिखकर फांसी लगा ली।

6 महीने से चल रहा था अफेयर
– एटा का रहने वाला शिवम और ऋचा राजीव नगर में राम किशन वर्मा के मकान में किराए पर रहते थे।
– दोनों के बीच पिछले छह महीने से अफेयर था। इसकी जानकारी दोनों के परिवारों को हो गई थी।
– ऋचा के परिजनों ने रिश्ते के लिए साफ इनकार कर दिया था। परिजनों के मना करने पर ऋचा शिवम से दूरी बनाना चाहती थी।
गले में फंदा डाल भेजी सेल्फी, गुडबाय लिख लगा ली फांसी
इसे भी देखें:- हनीप्रीत ने किया खुलासा कब और कहाँ किसने की मदद सामने आया ये बड़े प्रमुख लोगों का नाम
पिता ने लगाया हत्या का अारोप, केस दर्ज
– इस मामले में न्यू आगरा एसओ नरेंद्र कुमार का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में हत्या की वजह हैंगिंग आई है। बगल के कमरे में रहने वाली लड़की से उसका अफेयर था। मकान मालिक और लड़की के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal