छात्रों को मोटे दाम पर बेचता था स्मैक, चढ़ा पुलिस के हत्थे
छात्रों को मोटे दाम पर बेचता था स्मैक, चढ़ा पुलिस के हत्थे

छात्रों को मोटे दाम पर बेचता था स्मैक, चढ़ा पुलिस के हत्थे

विकासनगर: सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सिंघनीवाला पुल से स्मैक के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी के तहत एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गर्इ है। आपको बता दें कि ये आरोपी छात्रों को नशे का सामान बेचता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य नशा तस्करों के बारे में जानकारी दी है।छात्रों को मोटे दाम पर बेचता था स्मैक, चढ़ा पुलिस के हत्थे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सहसपुर पुलिस ने सिंघनीवाला पुल पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से आठ ग्राम स्मैक (मॉर्फिन) बरामद की गयी। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान आबिद अली(32 वर्ष) पुत्र शाजिद अली निवासी ग्राम शेरपुर सहसपुर के रूप में बतायी। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवर है। जिसमें पैसे कम मिलते हैं, इस कारण पैसों के लालच में मिर्जापुर से सस्ते दाम पर स्मैक लाकर सहसपुर और आसपास पढ़ने वाले छात्रों को मोटे दाम पर बेचता था। आरोपी द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, जिस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com