काशीपुर: काशीपुर में नकब लगाकर एक दुकान से दो मोबाइल और 80 हजार की नगदी चोरी कर ली गर्इ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इस दौरान आरोपी सीसीटीवी फुटेज में चोरी करता दिखाई दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसलत, मोहल्ला पंजाबी सराय निवासी रिजवान अली खान पुत्र बब्बन खान की मुरादाबाद रोड स्थित कपूर पेट्रोल पंप के सामने एमटैक्स बैटरी के नाम से दुकान है। रात 7:00 बजे उसका छोटा भाई एहसान अली दुकान बंद कर घर चला गया।
रविवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो गल्ला टूटा देख उनके होश उड़ गए। गल्ले से दो मोबाइल 80 हजार नकदी गायब थी। चोर दुकान में नकब लगाकर घुसा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही दुकान में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इस दौरान चोरी करता आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal