चेन्नई: चेन्नई हवाई अड्डे पर सोमवार को एक रैंप से गिरकर आंध्र प्रदेश के 29 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि विजयवाडा का रहने वाला चैतन्या घरेलू टर्मिनल की गेट संख्या 4 के निकट रैंप से गिर गया. उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह बेंगलुरू की यात्रा के लिए पीडित की ई-बुकिंग थी और पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है. उन्होंने बताया कि चैतन्या बेंगलुरू में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत था और रैंप से गिरने से पहले वह फोन पर किसी से बात कर रहा था.
आत्महत्या किये जाने की आशंका पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जांच चल रही है.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या सीसीटीवी फुटेज से व्यक्ति के अंतिम पलों के बारे में कुछ सुराग मिला है, तो उन्होंने कहा, ‘अभी मुझे फुटेज देखनी है और जांच के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal