चीन में कोरोना वायरस के कहर से 13 मार्च 2020 को प्रस्तावित फेसुबक और इंटेल का इवेंट रद्द हो गया

चीन में फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया किसी-ना-किसी तरह से प्रभावित हो रही है। कोरोना वायरस के कारण ही बार्सिलोना में आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 रद्द किया गया।

वहीं अब फेसुबक और इंटेल का भी एक इवेंट रद्द हो गया है। फेसबुक और चिपसेट निर्माता कंपनी इंटेल का यह इवेंट अमेरिका में 13 मार्च को होने वाला था।

फेसबुक ने इसकी पुष्टि भी की है और कहा है कि इवेंट के लिए किसी अन्य तारीख का जल्द ही एलान किया जाएगा। इससे पहले पिछले सप्ताह भी फेसबुक ने ग्लोबल मार्केटिंग समिट को रद्द किया था जो कि सैन फ्रांसिस्को में 9-12 मार्च के बीच होने वाला था।
इस इवेंट में करीब 5,000 लोग शामिल होने वाले थे। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल मार्केटिंग समिट को रद्द किया गया है।

वहीं इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) ने भी कोरोना वायरस के कारण 24-28 फरवरी को आयोजित होने वाली RSA साइबर सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि कर्मचारियों की सेहत कंपनी की पहली प्राथमिकता है।

बता दें कि सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उन 11 स्थानों में से एक है, जहां से चीन से अमेरिका जाने वाली सभी उड़ानों को कोरोनोवायरस के कारण रद्द किया गया है।

पिछले हफ्ते भी सैन फ्रांसिस्को से यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान 901 को शुक्रवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने के बाद लॉकडाउन के तहत रखा गया था, क्योंकि कप्तान ने यात्रियों को बताया कि प्लेन में कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com