चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को एक संदेश भेजा है. प्योंगयोंग की एक आधिकारिक समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी. एक साल से ज्यादा समय बाद चीन ने सार्वजनिक तौर पर अपने पड़ोसी से संवाद किया है.
संदेश से उनके बीच खिंचाव भरे रिश्तों में संभावित सुधार का संकेत मिलता है. उत्तर केरिया की हथियारों को लेकर बढ़ती महत्वाकांक्षा से उनके बीच दूरियां आईं. हालांकि चीन उसका लंबे समय से साझीदार और आर्थिक सहयोगी है.
शी का का संदेश चीन की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख के तौर पर दूसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए किम की तरफ से दी गई शुभकामनाओं के जवाब में भेजा गया है.
उत्तर कोरिया की किम को कॉमरेड चेयरमैन संबोधित करते हुए शी ने कहा, ‘मैं कामना करता हूं कि नई स्थिति में चीनी पक्ष, डीपीआर पक्ष के साथ दोनों पक्षों और दोनों देशों के बीच निरंतर मजबूत और स्थिर प्रगति को प्रोत्साहन देकर रिश्तों को बढ़ावा देगा.’ अपने पहले के नोट में किम ने शी को हार्दिक बधाई दी थी और विश्वास व्यक्त किया था कि दोनों देशों के लोगों के हितों में उनके संबंध विकसित होंगे.