चीन के दक्षिणी जियांग्शी प्रांत में बुधवार को कुछ दुकानों में भीषण आग लगने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, सरकार ने यह नहीं बताया कि कितने लोग घायल हो गए।
स्थानीय अधिकारियों ने क्या कुछ कहा?
जियांग्शी प्रांत के युशुई जिले के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को तीन बजकर 24 मिनट पर एक शॉपिंग एरिया के बेसमेंट में आग लग गई। जिसके तत्काल बाद घटनास्थल पर बचावकर्मियों, अग्निशामक, पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को तैनात किया गया है।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, आग किस वजह से लगी? इसका पता लगाया जा रहा है। हालांकि, सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले शनिवार को चीन के दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से 21 लोगों की मौत हुई थी। पहली घटना हेनान प्रांत के यानशानपु गांव की तो दूसरी घटना जियांग्शी प्रांत में घटित हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal