नई दिल्ली। हैमस्ट्रिंग की चोट से उभर रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने दो सुपर सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। वह चीन और हांगकांग सुपर सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
जयराम ने कहा, ‘मेरे लिए कुछ महीने काफी मुश्किल रहे हैं। मैं विश्व चैंपियनशिप के बाद नहीं खेल सका हूं, क्योंकि मुझे मेरे घुटने में दिक्कत थी। विश्व चैंपियनशिप से पहले भी मेरे साथ यह परेशानी थी, इसलिए मैं कोरिया और जापान ओपन से हटा फिर डेनमार्क और फ्रांस से भी हटना पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘मैंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए दो सप्ताह तक ट्रेनिंग की, लेकिन मुझे हैमस्ट्रिंग की परेशानी हो गई। मैंने दोबारा एमआरआइ स्कैन कराया और अच्छी चीज यह रही कि यह ज्यादा बड़ी नहीं हुई। हालांकि मुझे अभी चोट में सुधार की जरूरत है, इसलिए मैंने चीन और हांगकांग सुपर सीरीज से हटने का फैसला किया। जयराम 2015 कोरिया सुपर सीरीज के फाइनल तक पहुंचे थे। उन्होंने दो बार डच ओपन का खिताब जीता और एक बार टूर्नामेंट में उप-विजेता रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal