चाकू लगने के 6 महीने बाद क्विटोवा ने जीता टेनिस टूर्नामेंट

चाकू लगने के 6 महीने बाद क्विटोवा ने जीता टेनिस टूर्नामेंट

 

  • दो बार की विंबलडन विजेता चेक गणराज्य की स्टार टेनिस प्लेयर पेट्रा क्विटोवा ने एगॉन क्लासिक का वुमंस सिंगल्स टाइटल जीत लिया है.चाकू लगने के 6 महीने बाद क्विटोवा ने जीता टेनिस टूर्नामेंट

     दरअसल, 27 साल की क्विटोवा ने चाकू लगने के छह महीने बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खिताब हासिल किया.

    पिछले साल दिसंबर में अपने घर में घुसे हथियारबंद चोर के हमले में घायल क्विटोवा को बाएं हाथ की सर्जरी से गुजरना पड़ा था.

    चाकू लगने के बाद दूसरे टूर्नामेंट में खेल रहीं क्विटोवा ने बर्मिंघम में एगॉन क्लासिक के फाइनल में 21 साल की ऑस्ट्रेलियाई एश्ले बार्टी को 4-6 6-3 6-3 से हराया.
    खिताब जीतने के बाद क्विटोवा ने कहा कि मेरे लिए यह दौर मुश्किलों भरा रहा. घायल होने के बाद मुझे नहीं लगा कि मैं इतनी जल्दी खिताब के साथ वापसी कर पाऊंगी.

    इस बार विंबलडन तीन जुलाई से शुरू हो रहा है. क्विटोवा 2011 और 2014 में इस ग्रैंड स्लैम पर कब्जा कर चुकी हैं.

    डॉक्टर्स ने कहा था कि क्विटोवा अगले छह माह तक टेनिस नहीं खेल पाएंगी. लेकिन उनके प्रवक्ता ने कहा था कि  क्विटोवा का मनोवैज्ञानिक रूप से हुआ सुधार ‘ बहुत उत्साहजनक’ है.

     

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com