चाइनीज खाना खाने की उम्मीद में सचिन रह गए थे भूखे

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को खाने का बहुत शौक है लेकिन चाइनीज खाने का उनका पहला अनुभव काफी निराशाजनक रहा था क्योंकि उन्हें घर भूखे और प्यासे लौटना पड़ा था. तेंदुलकर को अपनी मां के हाथ का खाना बहुत पसंद था, लेकिन ऐसा नौ साल के होने तक ही था क्योंकि इसके बाद उन्होंने पहली बार चीन के खाने का स्वाद चखा था.

मुंबई में 1980 के दशक में चीनी खाना बहुत लोकप्रिय हो रहा था और इसके बारे में इतना सुनने के बाद उनकी कालोनी के दोस्तों ने एक साथ मिलकर इसे खाने की योजना बनाई.

तेंदुलकर ने एक नई किताब में इस घटना को याद किया है, ‘हम सभी ने 10-10 रूपए का योगदान किया जो उस समय काफी पैसे होते थे और मैं कुछ नया आजमाने के लिए काफी रोमांचित था.’

हालांकि वो शाम काफी निराशाजनक साबित हुई क्योंकि उन्हें इस ग्रुप में सबसे छोटा होने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

तेंदुलकर ने इसमें कहा, ‘‘उस रेस्टोरेंट में हमने चिकन और स्वीट कार्न सूप आर्डर किया. हम लंबी टेबल पर बैठे थे और जब सूप मेरे पास दूसरे छोर से मेरे पास आया तो इसमें थोड़ा सा ही बचा था. ग्रुप के बड़े लड़कों ने ज्यादातर सूप खत्म कर दिया था और हम छोटों के लिए बहुत ही कम बचा था.’

लेकिन यह सब यहीं तक सीमित नहीं रहा. तेंदुलकर ने कहा, ‘यही चीज फ्राइड राइस और चाउमिन के साथ भी हुई और मुझे दोनों में से केवल दो चम्मच ही खाने को मिली. बड़े लड़कों ने हमारे खर्चे पर पूरा लुत्फ उठाया जिससे में भूखा, प्यास घर लौटा.’

हैचेट इंडिया ने बच्चों के लिए ‘चेज योर ड्रीम्स’ नाम की किताब निकाली है जो तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माई वे’ पर आधारित है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com