नई दिल्ली : SpaceX के CEO एलन मस्क ने शुक्रवार को अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट्स का खुलासा करते हु बताया कि वे ऐसी योजना बना रहे है जिसमें अगले पांच सालों में मंगल ग्रह पर मालवाहक जहाजों को भेजने और पृथ्वी पर बड़े शहरों के बीच यात्रा के लिए रॉकेट इस्तेमाल का करेंगे।
एलन ने बताया कि प्लांड इंटरप्लैनेट्री ट्रांसपोर्ट सिस्टम, कोडनेम BFR है, जिसे छोटा किया जाएगा ताकि यह भविष्य में मार्स मिशन के लिए कई टास्क को अंजाम दे सके। मस्क ने स्पेस एक्सपर्ट्स से भरे ऑडिटोरियम में कहा, ‘पहले जहाज का निर्माण 6 से 9 महीने में शुरू हो जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसे 5 साल में लॉन्च कर देंगे। लाल ग्रह पर 2022 में कम से कम 2 कार्गो शिप उतारे जाएंगे।’
मंगल पर मानव बस्ती बसाने की योजना को साकार करने की दिशा में उन्होंने कहा, ‘रॉकेट मंगल पर पावर, माइनिंग और लाइफ सपॉर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेंगे। इसके बाद 2024 में 4 जहाज लोगों और सामानों को लेकर जाएंगे।’
उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के बड़े शहरों के बीच लोगों को ले जाने के लिए रॉकेट का इस्तेमाल होना चाहिए, जिससे यात्रा का समय आधे घंटे से भी कम हो जाएगा। उनकी गणना के मुताबिक बैंकॉक से दुबई के बीच सफर में महज 27 मिनट लगेंगे और तोक्यो से दिल्ली के बीच यात्रा 30 मिनट की होगी। उन्होंने कहा, ‘जब इसका (रॉकेट) इस्तेमाल चांद और मंगल पर जाने के लिए कर रहे हैं तो पृथ्वी पर एक जगह से दूसरे जगह पर जाने के लिए क्यों नहीं?’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal