डेली मेल के मुताबिक युक्रेन के कीव में रहने वाली 16 साल की लॉलिता रिची आम लड़की की तरह तो दिखती ही नहीं।
वो ऐसी दिखती है जैसे कोई बार्बी डॉल हो। डॉल जैसा चेहरा होने का दावा करने वाली लॉलिता की कमर 20 इंच की है।
बार्बी डॉल जैसा दिखने के लिए उसने ना ही कोई सर्जरी करवाई है और ना ही अपने फोटोज को फोटोशॉप करके आम करती हैं।
अस्थाई तौर पर अभी तुर्कमेनिस्तान में रहने वाली लॉलिता बताती हैं कि बचपन में वो एकदम टॉमब्वॉय थी और ड्रेसअप होना या फिर मेकअप से उन्हें जरा भी लगाव नहीं था।
लॉलिता अपनी कई मादक तस्वीरें सोशल साइट्स पर डालती रहती हैं। उनके रूस में काफी फैन हैं।
ये सब मैनेज करने में उसकी मां उसकी मदद करती हैं।
अपने बारे में बताते हुए लॉलिता ने कहा कि उन्हें अपने मेनटेनेंस पर काफी ध्यान देता होता है। लेकिन, उन्हें ऐसे ही जीना पसंद है।
ऐसी और भी युक्रेन की ही लड़की है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
