केंद्रीय कैबिनेट ने नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है. मोदी सरकार की तरफ से अब इस बिल को संसद में पेश किए जाने की तैयारी है. लेकिन इससे पहले विपक्ष सरकार पर हमलावर है और अपने तीखे तेवर दिखा रहा है. कांग्रेस के शशि थरूर, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वह इस बिल का संसद में भी विरोध करेंगे. वहीं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि घुसपैठिया कोई भी हो, उसे बाहर जाना ही होगा.
कांग्रेस पार्टी लगातार इस बिल का विरोध कर रही है और मोदी सरकार पर लोगों को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि वह नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने जा रहे हैं, क्योंकि नागरिकों को धर्म के आधार पर बांटा नहीं जा सकता है.
कांग्रेस के अलावा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा है कि वह इस मसले का संसद में विरोध करेंगे. असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा का कहना है कि हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी, अभी तो NRC भी पूरी तरह से सफल नहीं हुई है. इस बिल से उत्तर पूर्व में डेमोग्राफी पर फर्क पड़ेगा.