जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से ही घाटी में बने तनावपूर्ण हालात में तेजी से सुधार से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। फिर से हालात को बेपटरी करने के लिए धमकी भरे पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसके चलते कई इलाकों में दुकानें बंद भी रहीं। पोस्टर चस्पा किए जाने के मद्देनजर कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं सोमवार की सुबह श्रीनगर की सड़कों पर वाहनों की कतारें बता रही थीं कि घाटी के हालात तेजी से सुधर रहे हैं।

वहीं सोमवार को जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर की सड़कों निजी वाहनों का आवागमन बढ़ने के चलते शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति रही।
दूसरी ओर धमकी भरे पोस्टर लगाए जाने के बाद शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) एसपी पाणि ने बताया था कि पोस्टर चिपकाने के मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस को पूर्व में इन लोगों के बारे में जानकारी मिली थी। इसमें से कुछ उपद्रवी युवक हैं, जबकि कुछ के आतंकी संगठनों से जुड़े होने का शक है। गिरफ्तार व्यक्तियों में सोपोर, अवंतिपोरा और श्रीनगर के चार-पांच प्रमुख मॉड्यूल के लोग शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal