वन विभाग ने अवैध फर्नीचर दुकानों में छापामार कार्रवाई की। जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार डेमपारा, वार्ड क्रमांक 15, नरहरपुर निवासी रामसाय के घर से बीजा, सागौन, कर्रा इमारती लकड़ी से अवैध तरीके से फर्नीचर बनाकर बेचने की शिकायत की गई थी। जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने रविवार को रामसाय के घर की तलाशी ली।
इस दौरान अवैध फर्नीचर मार्ट से भारी मात्रा में इमारती लकड़ी जब्त की गई। जिसमें बीजा चिरान 64 नग (घन मीटर 0.562), सागौन खुरा 12 नग (घन मीटर 0.028), कर्रा पाटी 8 नग (घन मी. 0.059) कुल 0.649 घन मीटर लकड़ी जब्त की गई। जिसका बाजार मूल्य लगभग 60 से 70 हजार रुपए आंकी जा रही है। रामसाय के पास किसी प्रकार की फर्नीचर मार्ट चलाने का लायसेंस नहीं है।