शाहिद कपूर अपनी फैमिली को पूरा वक्त देते हैं. उनका खास ख्याल रखते हैं. बुधवार को शाहिद पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा कपूर के साथ ग्रॉसरी शॉपिंग करने के लिए पहुंचे. ग्रॉसरी शॉप के बाहर शाहिद को फैमिली के साथ स्पॉट किया गया. 
सोशल मीडिया पर शाहिद की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटोज में शाहिद बेटी मीशा को गोद में लिए नजर आए. इस दौरान सभी कैजुअल लुक में दिखे.
शाहिद कपूर का एक बेटा भी है. बेटे का नाम ज़ैन है. हाल ही में मीरा और ज़ैन की एक फोटो सामने आई थी. तस्वीर में दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली. शाहिद और मीरा ने जुलाई 2015 में दिल्ली में शादी की थी.
वर्क फ्रंट की बात करे तो शाहिद कपूर आखिरी बार बत्ती गुल मीटर चालू में दिखे थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई थी. शाहिद फिलहाल ‘कबीर सिंह’ में नजर आने वाले हैं.
फिल्म कबीर सिंह 21 जून, 2019 में रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एक शराबी सर्जन पर आधारित है जो अपनी गर्लफ्रेंड के किसी और से शादी करने के बाद खुद को बर्बाद करना शुरू कर देता है.
कबीर सिंह की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसका निर्देशन संदीप वंगा कर रहे हैं. शाहिद की ये फिल्म तेलुगू की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. अर्जुन रेड्डी में तेलुगू सुपरस्टार विजय देवेराकोंडा नज़र आए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal