अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आगामी वयस्क कॉमेडी फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती‘ में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। वहीं उन्हें उम्मीद है कि अजय देवगन को फिल्म में उनका किरदार पसंद आएगा। अजय देवगन ‘मस्ती‘ फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म में थे।
उर्वशी ने कहा, ‘मेरे कंधों पर बहुत भार है और मुझे उम्मीद है कि अजय देवगन को मेरा किरदार पसंद आएगा। उन्होंने बतायाा कि ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती‘ में उनका किरदार ‘मस्ती’ के अजय देवगन और लारा दत्ता के किरदार से प्रेरित है।
उर्वशी ने कहा, फिल्म में, इन तीनों (रितेश देशमुख, विवेक ओबेराय और आफताब शिवदासानी) की प्रेमिका के रूप में नजर आऊंगी। मेरा किरदार ‘मस्ती‘ के अजय और लारा दत्ता से प्रेरित है। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में श्रद्धा दास, मिष्टी, पूजा चोपड़ा, सोनल चौहान और पूजा बोस जैसे सितारे हैं।