गोरखपुर: खोराबार पुलिस ने पंडित योगी राममूर्ति मेमोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल के प्रबंधक, केंद्र व्यवस्थापक समेत 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपनी निगरानी में दोनों पाली की परीक्षा संपन्न कराई। खोराबार पुलिस ने विद्यालय की प्रबंधक कीर्ति पांडेय को देर रात गिरफ्तार कर लिया।
उसके बाद प्रबंधक के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक सुग्रीव पासवान निवासी जोधपुर चौरी चौरा, शिक्षक पदमाकर शुक्ला निवासी एकौना देवरिया, अनील दूबे निवासी आवास विकास कालोनी कैंट, कमलाशकर मिश्र निवासी टिकरिया सहजनवा, मो. इरशाद, धनंजय यादव, कर्मचारी धर्मेद्र सिंह निवासी मोतीराम अड्डा व सहयोगी बीडीसी सदस्य वेद प्रकाश दूबे निवासी रामपुर डाड़ी, नंदकिशोर दीक्षित निवासी जोधपुर चौरीचौरा को कोर्ट में पेश किया गया। जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट ने सभी को जेल भेज दिया।
नए केंद्र व्यवस्थापक ने संभाली जिम्मेदारी
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कालेज के शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद को नया केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया है। सुबह विद्यालय पहुंचकर उन्होंने जिम्मेदारी संभाल ली। सुबह 10 बजे के करीब जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए रामसागर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार तपन मिश्र के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने कार्यालय में रखे दस्तावेज की छानबीन की। सुबह की पाली में सिर्फ दो छात्र शामिल हुए। दूसरी पाली में 15 छात्रों ने परीक्षा दी।
यह है मामला
योगी पंडित राममूर्ति मेमोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल में परीक्षा चल रही थी। किसी ने एसएसपी के पास फोन करके स्कूल में नकल होने की सूचना दे दी। उसने बताया कि कुछ लोग मोबाइल से प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर बाहर कापी लिख रहे हैं। उनके निर्देश पर सीओ कैंट अभिषेक सिंह, सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह, एसओ खोराबार सुधीर सिंह फोर्स के साथ विद्यालय में पहुंच गए। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक समेत नौ लोगों का गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से आठ कापियां मिली जो बाहर से लिखवाकर मंगाई गई थीं।