मुंबई। वायदा में गेहूं के दाम 1.5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले 20 दिन में करीब 6 फीसदी भाव गिर चुका है। इसमें विशेष बात यह है कि बुआई करीब 12 फीसदी कम होने के बावजूद गेहूं लगातार टूट रहा है।
दरअसल सरकारी गोदामों में गेहूं का भारी स्टॉक मौजूद है। 1 नवंबर तक गोदामों में करीब 239 लाख टन गेहूं का स्टॉक था जो पिछले साल के मुकाबले करीब 27 फीसदी ज्यादा है। वहीं इस साल करीब 58 लाख टन गेहूं का आयात भी हुआ है।