इंजरी की वजह से पहले 3 वनडे से बाहर रहे डिविलियर्स की वांडरर्स पर वापसी हो रही है. ऐसे में सबकी नजरों का उन पर जमना भी लाजमी होगा. डिविलियर्स की वापसी के बाद बढ़े मनोबल के साथ प्रोटियाज टीम भी जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी. गुलाबी रंग, डिविलियर्स के कॉम्बिनेशन के साथ साउथ अफ्रीका पिछला इतिहास वांडरर्स पर शानदार रहा है. अब अगर ये कॉम्बिनेशन आज भी लकी साबित हुआ तो ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका की जीत की तलाश खत्म होगी बल्कि विराट एंड कंपनी के सीरीज जीतने का इंतजार भी बढ़ जाएगा.